In The Tall Grass
नमस्कार मित्रो,
कुछ समय पहले कनाडा की एक बेहतरीन फ़िल्म "In The Tall Grass" देखने को मिली.इस फ़िल्म का नाम काफ़ी लोगों से सुना था लेकिन हर बार इसको ना देखने के बहाने बना रहा था.आख़िरकार किसी वजह से इसको देखने का मन बनाया और उम्मीद के विपरीत ये फ़िल्म शानदार निकली.ऐसा बहुत कम होता है ज़ब आप फ़िल्म को बकवास समझ रहे हो और वो बढ़िया निकले.साल 2019 में रिलीज़ हुई ये फ़िल्म सुपरनैचरल हॉरर फ़िल्म है और फ़िल्म में काम किया है "Patrick Wilson", "Will Bue Jr", "Harrison Gilberston" ने.फ़िल्म की कहानी एक रहस्य्मयी घास के मैदानों पर बनी है जिनके अंदर जाने वाला वहा भटक जाता है और बाहर नहीं निकाल पाता.
कहानी शुरू होती है सेन डिएगो जा रहे "Becky" और "Cal" से जो रास्ते में सडक किनारे बने घास के मैदानों से आ रही "Tobin" नाम के बच्चे की आवाज़ सुनकर रुक जाते है.उसकी आवाज़ों से पता चलता है कि वो अंदर फंसा हुआ है और बाहर निकलने का रास्ता नहीं ढूंढ़ पा रहा.तब दोनों उसकी मदद करने अंदर पहुँच जाते है.लेकिन मुश्किलें तब शुरू होती हैँ ज़ब "Tobin" को ढूंढ़ते दोनों अलग हो जाते है और विशाल एवं घनी घास के जंगल में खो जाते है.सुबह से रात होने पर भी ना तो वो खुद बाहर निकल पाते है और ना ही वो बच्चा मिल पाता है.कुछ दिनों बाद "Becky" का बॉयफ्रेंड "Travis" उसको ढूंढ़ते हुए वहा पहुँचता है और घास के मैदान से आ रही चीखों को सुनकर अंदर पहुँच जाता है.लेकिन उसके साथ भी वैसा ही होता है और सुबह से रात होने पर भी वो बाहर का रास्ता नहीं ढूंढ़ पाता और वही अंदर भटक जाता है.फिर क्या हुआ?क्या "Travis" अपनी गर्लफ्रेंड को ढूंढ़ पाया?क्या वो बाहर जाने का रास्ता निकाल पाया?अंदर से आ रही उन आवाज़ों का क्या रहस्य था?"Becky" और "Cal" कहा गायब हो गए थे?"Tobin" नाम का वो बच्चा कौन था जो अंदर से आवाज़ें दे रहा था?ये सब जानना है तो आपको ये बढ़िया फ़िल्म देखनी होगी.
कहानी जबरदस्त है और ये मेरा दावा है कि फ़िल्म देखने बैठे है तो आखिर तक छोड़ नहीं पाएंगे.कंटेंट एकदम अलग है और कई जगह चौंका जाता है.और ऐसा हो भी क्या ना,कहानी लिखी भी तो सबसे प्रसिद्द लेखक स्टेफीन किंग ने है.असल में ये फ़िल्म एक हॉरर नॉवेल "In The Tall Grass" की कहानी पर बनी है जिसके लेखक "Stephan King" और "Joe Hill" हैँ.फ़िल्म के कई सीन डराने वाले है तो कही सीन बहुत से सवाल भी छोड़ जाते है.फ़िल्म के कुछ दृश्य इतने बेहतरीन लगते है कि सिनेमेटोग्राफर को अवार्ड देने का दिल करता है.कुछ सीन बेहद जबरदस्त है लेकिन उनका जिक्र किया तो फ़िल्म का मज़ा खराब हो जायेगा.अभिनय सबका बढ़िया है और आखिर तक रूचि जगाता है.कुल मिलाकर फ़िल्म बेहद अच्छी है और आपको जरूर देखनी चाहिए.
बेस्ट सीन-फ़िल्म के एक सीन में अँधेरी रात में अचानक मूसलाधार बारिश होना और उसी समय ज़मीन फटना.उसके बाद का दिखाई देने वाला हौलनाक दृश्य वास्तव में जबरदस्त लगता है.
क्यों देखें-अगर एक बढ़िया नॉवेल पे बनी जबरदस्त हॉरर सस्पेंस फ़िल्म देखने का मन कर रहा हो.
क्यों ना देखे-अगर हॉरर के नाम पर सिर्फ चुड़ैल या एक्सोरसिस्म टाइप फिल्में देखते हो.
रेटिंग-7/10
धन्यवाद
महाकाल की कृपा बनी रहे
कानपुर वाला अभिषेक🙏😊
RICHA SHARMA
09-Apr-2021 04:38 PM
This s English language sir , You can write here in English only ...
Reply